मनुष्य दिमाग के बारे में कुछ रोचक बाते – Amazing Facts About Human Brain
दिमाग की कुछ रोचक बाते / Amazing Facts About Human Brain:-न्यूरोसाइंस के क्षेत्र में तो आज भी ये एक आरंभिक अवस्था में ही है लेकिन दिन ब दिन इसमें बदलाव हो रहे है. दिमाग संबंधी कल की बातो में और आज की बातो काफी फरक है, दिमाग संबंधी कल की बातो को आज काल्पनिक कथाओ के रूप में देखा जाता है
भुतकाल की दिमाग संबंधी कुछ काल्पनिक कथाओ को नष्ट कर देता है. आइये जानते है की दिमाग कैसे काम करता है. इंसानी दिमाग के अभ्यास को विज्ञान की सीमा रेखा भी कहा जाता है.
![]() |
मनुष्य दिमाग के बारे में कुछ रोचक बाते – Amazing Facts About Human Brain |
मनुष्य दिमाग के बारे में कुछ रोचक बाते – Amazing Facts About Human Brain
यहाँ निचे दिमाग संबंधी कुछ रोचक बातो की शुरुवात की जा रही है-
1. शरीर का 25% कोलेस्ट्रॉल आपके दिमाग में ही होता है. कोलेस्ट्रॉल आपकी दिमागी कोशिका का आंतरिक भाग होता है. दिमाग में कोलेस्ट्रॉल की पर्याप्त मात्रा न होने से दिमागी कोशिकाएं मारी जाती है.
2. आपके दिमाग का वजन तक़रीबन 3 पौंड का होता है. इसमें से सूखे दिमाग का वजन 60% होता है जो चर्बीदार होता है.
3. 90 मिनट तक पसीने में तर रहने से आप हमेशा के लिये एक मनोरोगी बन सकते हो.
4. दिमाग 260 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से जानकारियो का आदान-प्रदान करता है. ये रफ़्तार फार्मूला वन रेस कार की टॉप स्पीड 240 mph से भी ज्यादा है.
5. बच्चों का सर बड़ा होता है क्योकि उनका दिमाग उम्र के अनुसार बढ़ता है. 2 साल के बच्चे का दिमाग कोशोरवस्था में होने वाले दिमाग का 80% होता है.
6. आपके दिमाग में 73% पानी होता है. 2% पानी की कमी भी आपके ध्यान को विचलित कर सकती है, इसीलिये दिमाग में पानी का सही स्तर बनाये रखना बहोत जरुरी है.
7. एक विशिष्ट दिमाग आपके पुरे शरीर के वजन का 2% भाग ही होता है लेकिन आपको लगने वाली ऊर्जा में से वह 20% ऊर्जा का उपयोग करता है और ऑक्सीजन ग्रहण करने में भी सहायक होता है.
8. दिमाग का हर एक न्यूरॉन तक़रीबन 40000 गुणसूत्रीसंयोजन से जुड़ा होता है.
9. सिर्फ 5 मिनट ही बिना ऑक्सीजन के रहने से आपके दिमाग को भारी क्षति पहोच सकती है.
10. दिमाग के ऊतकों के एक टुकड़े और रेती के एक कण में 100000 न्यूरोन्स और 1 अरब गुणसूत्रीसंयोजन होते है और ये सभी एक-दूजे से जुड़े हुए होते है.
11. यदि आपने शराब पी रखी हो और पिछली रात आपने क्या किया आपको याद न आ रहा हो, इसका ये कारण नही है की आप भूल गए हो, बल्कि जब आप शराब पीते हो तो आपका दिमाग स्मरण शक्तियाँ (यादें) निर्माण नही कर पाता.
12. स्मरण शक्ति जगहों के बजाये कामो को ज्यादा याद रखती है. हमारा दिमाग स्मरण शक्तियो को उनके काम के अनुसार अलग-अलग भागो में बाँटकर रखता है. और जब कभी भी आप उन्हें दोबारा याद करते हो तो आपका दिमाग दोबारा उन यादो को ताज़ा करता है.
Note: अगर आपके पास मैं और दिमाग के आश्चर्यजनक तथ्य – Amazing Facts About Human Brain In Hindi हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट मैं लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे.
और आपको हमारी Amazing Facts About Human Brain In Hindi लेख अच्छा लगे तो जरुर हमें Facebook पे Like और Share कीजिये.
और आपको हमारी Amazing Facts About Human Brain In Hindi लेख अच्छा लगे तो जरुर हमें Facebook पे Like और Share कीजिये.
No comments:
Post a Comment